उप्र : उपचुनाव में भाजपा गठबंधन सभी 09 सीटों पर जीत हासिल करेगी : ब्रजेश पाठक
वाराणसी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन उपचुनाव में सभी 09 सीटों पर जीत हसिल करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का भरोसा जीता है। लोगों का भरोसा भाजपा के प्रति बढ़ा है।
मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए उपमुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड, महाराष्ट्र में भी भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव आयोग का मामला है। उधर,अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है।
अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर भी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि जिसने अहंकार किया, वह हारा है। बताते चले विधानसभा उपचुनाव में 09 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। प्रदेश की जिन 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, उनमें पांच सीटें समाजवादी पार्टी, तीन बीजेपी और एक-एक राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने जीती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।