बिसावर पीड़िता की मदद के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
बिसावर पीड़िता की मदद के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र


हाथरस, 19 मार्च (हि.स.)। बिसावर में 16 फरवरी को 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

पीड़िता के पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार के पास जमीन नहीं है। उनका एक बेटा दिव्यांग है। विधायक ने परिवार की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता मांगी है। विधायक ने स्वयं भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी परिवार की मदद करते रहेंगे। घटना के बाद गांव में तनाव है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है। नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता और क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को भी मौके पर भेजा गया है। आरोपी के घर पर भी पुलिस तैनात की गई है। पीड़िता का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बच्ची को होश आ गया है। वह अभी भी सहमी हुई है और केवल अपनी मां की गोद में रहना चाहती है। उसके चेहरे और होठों पर सूजन है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story