वाईडी कॉलेज में हर्षोल्लास से मना संस्थापक राजा युवराज दत्त सिंह का जन्म दिवस
लखीमपुर खीरी, 31 जुलाई (हि.स)। वाईडी कालेज के संस्थापक राजा युवराज दत्त सिंह का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रायार्य प्रो. हेमन्त पाल ने राजा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात् सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने राजा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसी क्रम में राजा युवराज दत्त सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने राजा साहब के शैक्षिक योगदानों पर चर्चा करते हुए कहा कि राजा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हम सभी चले एवं अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करे। अग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम त्रिवेदी ने राजा साहब के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए उनकी उदारता, सहजता एवं विनोदप्रियता को बताया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा ने राजा साहब के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनकी दूरदर्शिता एवं शिक्षा प्रेम को सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए प्रेरणापुंज बताया। गोष्ठी में डाॅ जेएन सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. विशाल द्विवेदी, प्रो. सतनाम, प्रो. मनोज मिश्र सहित शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।