बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलना चाहिए : सीएमओ
वाराणसी, 24 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि लड़कियों के गिरते लिंग अनुपात के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
उल्लेनीय है कि बेटियों के साथ समाज में हो रही असमानताओं को दूर करने के उद्देश्य से वर्ष 2008 से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
दुर्गाकुंड स्थित अपने कार्यालय परिसर से पांच वर्षीय बालिका अनोखी बरनवाल के साथ सीएमओ ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग समानुपात, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) अधिनियम और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी (एमटीपी) अधिनियम पर महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गये।
सीएमओ ने कहा कि समाज को भी बेटियों के अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए, तभी हम उन्हें सुरक्षित, बेहतर व कल्याणकारी भविष्य की ओर ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि बालिका दिवस पर मुख्य रूप से गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) अधिनियम 1994 और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी (एमटीपी) संशोधन अधिनियम 2021 पर विस्तार से चर्चा की गई। बालिका दिवस पर जनपद मुख्यालय सहित प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।