मध्य वायु कमान में मनायी गई मार्शल ऑफ दि एयरफोर्स अर्जन सिंह की जयंती
प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। मध्य वायु कमान मुख्यालय में सोमवार को मार्शल ऑफ दि एयर फोर्स अर्जन सिंह डीएफसी की 105वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। जिसमें 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया। एयर मार्शल आर जी के कपूर, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने झंडा दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के पीआरओ शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी वायु योद्धाओं एवं उनके परिजनों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ इस दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत मार्शल के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ कमांड ऑडिटोरियम में युद्ध के दौरान बलिदान देने वाले सैनिकों की वीर नारियों और जीवन के 80 वर्ष पूरा कर चुके भूतपूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी कार्मिक एवं वायु सेना स्कूल, बमरौली के विद्यार्थीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पीआरओ ने बताया कि समारोह का समापन भूतपूर्व सैनिकों के साथ एक प्रेरणादायी वार्ता के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम