बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन
मुरादाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानते हुए शनिवार को मण्डल कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
मंडल कार्मिक अधिकारी विजेंदर कुमार के संरक्षण में इस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से सम्बंधित प्रश्नों पूछे गए। सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को मण्डल कार्मिक अधिकारी विजेंदर कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य हित निरीक्षक विरेंदर कुमार, संजय माथुर, अनिल सैनी, राकेश बलोदी, जेपी सिंह तथा हित अनुभाग के अनेक कर्मचारियों के सहयोग से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।