कुम्भ मेला के लिए बीना-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन मंगलवार से

WhatsApp Channel Join Now
कुम्भ मेला के लिए बीना-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन मंगलवार से


हमीरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ के मद्देनजर रेलवे ने बीना से सूबेदारगंज तक स्पेशल यात्री गाड़ी के संचालन की समय सारणी जारी की है। यह स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से शुरू होकर एक मार्च के मध्य चलेगी।

यह ट्रेन जनवरी-फरवरी-मार्च में कुल 16 फेरे लगाएगी। इसका स्टॉपेज सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन पर होगा। 28 जनवरी को यह बीना से शाम 5.50 बजे चलकर रात में 3.45 बजे सुमेरपुर आएगी। 29 जनवरी को यह 9.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 9.50 बजे सूबेदारगंज से बीना के लिए रवाना होगी, जो शाम 4.15 बजे कस्बे के रेलवे स्टेशन पर आएगी। इस स्पेशल यात्री गाड़ी का ठहराव रेलवे ने ललितपुर जंक्शन, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा जंक्शन, खैरार जंक्शन, रागौल भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी सुनिश्चित किया है।

जनवरी माह में यह ट्रेन 28 से 31 जनवरी तक, फरवरी में 2 से 5 फरवरी, 11 से 14 फरवरी, 25 से 28 फरवरी तथा मार्च में 1 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों को महाकुम्भ आने जाने में सुविधा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story