नीचले पायदान के गरीबों तक पहुंचाये कल्याणकारी योजनाएं : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
नीचले पायदान के गरीबों तक पहुंचाये कल्याणकारी योजनाएं : जिलाधिकारी


नीचले पायदान के गरीबों तक पहुंचाये कल्याणकारी योजनाएं : जिलाधिकारी


हरदोई, 03 अगस्त (हि.स.)। जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव गांव तक नीचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले गरीबों तक पहुंचायें। विभागीय अधिकारी सुबह दस बजे से बारह बजे तक अपने कार्यालय में बैठें और आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुने। शिकायत का ससमय निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि पर अवैध कब्जों की सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भूमि की पैमाईश करें। सरकारी एवं गरीबों के पट्टे की भूमि पर किये गये सभी अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त करायें। भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायें। असहाय लोगों की भूमि तथा मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलायें।

उन्होंने थानाध्यक्षों को विशेष ध्यान देने को लेकर कहा कि क्षेत्र में दिन के अलावा रात्रि गस्त में तेजी लाने से अपराध पर नियंत्रण कर सकेंगे। बीट सिपाहियों से नियमित क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेते रहीये। थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रोहताश कुमार, एसडीएम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story