ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल
फिरोजाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना दक्षिण के क्षेत्र हिमायूंपुर निवासी विनोद कुमार (30) पुत्र हरिशंकर अपने साले की लगुन टीका में ससुराल गया था। उसकी ससुराल जसराना में है। विनोद बुधवार को ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी पूनम भी सवार थी। मक्खनपुर पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विनोद व उसकी पत्नी घायल हो गई। हादसा देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना का पता चलते ही उसके परिवार के लोग वहां पहुंच गए। पिता हरिशंकर विनोद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।