नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत


मीरजापुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चिखुरिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब अचानक सामने आई नीलगाय से टकराने के कारण युवक सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संत नगर थाना क्षेत्र के आषाढ़ी सिरसी गांव निवासी हीरालाल ने राजगढ़ थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके 35 वर्षीय भतीजे सोनू की दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार की रात सोनू अपने साथी के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के बाघौड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शुक्रवार को वह बाइक से अपने घर आषाढ़ी लौट रहा था। जैसे ही वह चिखुरिया गांव के पास नहर पर पहुंचा, अचानक उसकी बाइक के सामने नीलगाय आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोनू का साथी उसे घायल अवस्था में पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पहले संत नगर थाने में सूचना दी, लेकिन थाना क्षेत्र राजगढ़ होने के कारण संत नगर थाना पुलिस ने मामला राजगढ़ थाने को सौंप दिया। इसके बाद राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।

राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि नीलगाय से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story