हाईवे पर लापरवाही के चलते डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर लापरवाही के चलते डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत


कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई इस हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में महाराजपुर थाना क्षेत्र बैजाखेड़ा गांव में रहने वाला शिवकुमार (18) चाचा अजय (18) के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन के ससुराल फतेहपुर जा रहा था कि तभी ओवरब्रिज के पास तेजी से दौड़ रही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए‌।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरसौल स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने भतीजे शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायल अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story