ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत, दूसरा गंभीर


जौनपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। शाहगंज से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बाधमिया कुत्तुपुर गांव निवासी युवक यश यादव (16) सोमवार को बाइक से अपने दोस्त के साथ स्कूल जा रहा था। उसी समय शाहगंज से पचहटिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचलते हुए ट्रक समेत फरार हो गया। बाइक सवार युवक यश की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ बाइक पर सवार दूसरा युवक अंश गंभीर रूप से घायल होे गया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शाहगंज जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग दो घंटे चले चक्का जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे घायल युवक अंश को जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया।

युवक की मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा को पत्र देकर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने युवक के परिजनों को ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का अश्वासन दिया। कुत्तुपुर गांव के पूर्व प्रधान रमेश सोनकर ने मृतक युवक के पीड़ित गरीब परिवार के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। थाना लाइन बाजार में स्थित नई मंडी में चालक अपनी ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story