बाइक सवार बदमाश आशा कार्यकर्त्री से एक लाख रुपये का बैग लेकर फरार

बाइक सवार बदमाश आशा कार्यकर्त्री से एक लाख रुपये का बैग लेकर फरार
WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवार बदमाश आशा कार्यकर्त्री से एक लाख रुपये का बैग लेकर फरार


- बैंक से पैसे निकाल कर रही थी ऑटो का इंतजार

मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत चील्ह चौराहे पर मंगलवार की दोपहर दो बाइक सवार बदमाश सड़क पर आटो का इन्तजार कर रही महिला के हाथों से एक लाख रुपये से भरे बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

क्षेत्र के पुरजागिर गांव निवासी आशा के पद पर कार्यरत महिला गीता निषाद पत्री रामनिवास निषाद ने मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे चील्ह चौराहे के पास स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकाले। बैंक से निकल मुख्य मार्ग पर पहुंचकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान शास्त्री ब्रिज की ओर से बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से रुपये भरा बैग छीनकर औराई की तरफ फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर लोगों घटना की सूचना पर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर व चील्ह थाना प्रभारी रिता यादव बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story