बाइक सवार दंपति को डंपर ने रौंदा, मौत
कानपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा दंपति का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और आए दिन डंपरों से हो रहे हादसों पर आक्रोश जताया।
तिलसहरी निवासी 55 वर्षीय मुंशीलाल निषाद की 52 वर्षीय पत्नी ननकी निषाद की तबियत खराब थी। इस पर मंगलवार को उनका बेटा श्रीराम बाइक में दोनों को बैठाकर दवा दिलाने बरई गांव जा रहा था। अभी वह घाटू खेड़ा मोड़ पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी से लदे डंपर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे मुंशीलाल निषाद और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे श्रीराम को बेहद गंभीर चोटे आई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और सड़क जमकर विरोध जताने लगे।
ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी का खनन जोरों पर है और आए दिन यह डंपर हादसे करते हैं। वहीं थाना सीमा विवाद पर कई घंटे शव सड़क पर ही पड़े रहे। क्योंकि जिस जगह हादसा हुआ था वह नरवल और महाराजपुर थाना क्षेत्र का बार्डर है। अन्त में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर महाराजपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया और शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम भेजा गया। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया है और परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।