बाइक सवार दसवीं के छात्र की ट्रेलर के नीचे आने से मौत, चचेरा भाई घायल

कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। सचेण्डी थाना क्षेत्र के चकरपुर सब्ज़ी मंडी पुल पर शनिवार को मोटर साइकिल और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में दसवीं के छात्र की मौत हो गयी। जबकि उसका चचेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दो युवक चचेरे भाई कानपुर देहात की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक असंतुलित होकर आगे चल रहे ट्रेलर के नीचे आ गई और मौके पर ही मौत हो गयी।
मूलरूप से पुखरायां कानपुर देहात के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह कपड़े का कारोबार करते हुए बर्रा इलाके में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनका भतीजा पीयूष (16) उनके पास आया हुआ था। शनिवार को उनका बेटा लकी गौतम (18) जो दसवीं में पढ़ाई करने के साथ-साथ कारोबार में भी उनकी सहायता करता था। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। तभी इस हादसे में उनके बेटे लकी की मौत हो गयी। जबकि भतीजा पीयूष घायल हो गया है।
सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में घायल हुए पीयूष से पूछताछ कर सूचना परिजनों को दे दी गयी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप