प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल

प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल
WhatsApp Channel Join Now
प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल


बदायूं, 16 दिसम्बर (हि.स.)। थाना सिविल लाइन के जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पास प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि बुजुर्ग का बेटा बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के थलिया नगला गांव के रहने वाले 60 वर्षीय दयाराम अपने बेटे गोविंद के साथ बाइक से शनिवार को अपनी दवा लेने बदायूं आए थे। दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान थाना सिविल लाइन के जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पास प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से बाइक सवार गोविंद और उनके पिता दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती, जहां डॉक्टर ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे गोविंद का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दयाराम के घर वालों को मामले की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि हादसा करने वाली बस को पकड़ लिया गया है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story