इटावा-बरेली हाइवे पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में हुआ हादसा

फर्रुखाबाद , 4 दिसंबर (हि. स.)। उत्त्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्नौज तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी राहुल राठौर(20) के रूप में हुई है। राहुल राठौर तालग्राम के मोहल्ला बजरिया का रहने वाला था। वह दिल्ली में रहकर रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था।

बुधवार रात थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया । लोहिया अस्पताल में इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि राहुल बुधवार को मैनपुरी जिले के बेवर स्थित अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह मोहम्मदाबाद कैसे पहुंचा। राहुल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी पत्नी पूजा सात माह की गर्भवती है और उसकी शादी एक साल पहले हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story