पुत्री की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
मीरजापुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मोटरसाइकिल सवार अधेड़ को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नदिहार गांव निवासी रामअवध (50) उर्फ गुड्डू के पुत्री की शादी 19 अप्रैल को होनी हैं। विवाह का सारा इंतजाम करने के बाद अब वे शादी का कार्ड बांट रहे हैं। शुक्रवार सुबह कार्ड बांटने को जा रहे अधेड़ को नदिहार सब्जी मंडी के पास सोनभद्र की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में रामअवध गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से उसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। राम अवध की मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।