लोडर टेम्पू की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो साली घायल

लोडर टेम्पू की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो साली घायल
WhatsApp Channel Join Now
लोडर टेम्पू की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो साली घायल


फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को लोडिंग टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी दो सालियां भी घायल हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जनपद आगरा थाना अछनेरा के कचौरा निवासी महेश पुत्र प्रेम सिंह अपनी ससुराल थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली आया था। जरौली से वह बाइक में पेट्रोल डलवाने तथा वैष्णो देवी मंदिर जा रहा था। उसकी दो सालियां सलोनी तथा नीरू साथ में थी। जरौली कट के समीप तेज गति से आ रहे हैं लोडर टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सलोनी तथा नीरू की गंभीर हालत देख उपचार के लिए भर्ती कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story