बदायूं में मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत

बदायूं में मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं में मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत


बदायूं, 04 दिसम्बर(हि.स.)। सिविल लाइन थाना के आरिफपुर नवादा के पास रविवार की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक का साथी घायल है। दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव पड़ोलिया के रहने वाले बदन सिंह और लालाराम अपने बहनोई के घर कुंवरगांव से रविवार देर रात दावत खाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही बदन सिंह और लालाराम की बाइक थाना सिविल लाइन के आरिफपुर नवादा के बिजली घर के पास पहुंची। सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार बदन सिंह और लालाराम दूर जा गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने मदन सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल लालाराम की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story