ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,ट्रक में लगी लाग
शाहजहांपुर,12 दिसंबर(हि.स.)। निगोही थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई और एक किलोमीटर तक ट्रक के साथ घसीटती चली गई। रगड़ से निकली चिंगारी से मोटरसाइकिल और ट्रक में आग लग गई।चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया।दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
निगोही थानाक्षेत्र के गांव उदरिया निवासी ओमप्रकाश(45) गंगसरा स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात है।मंगलवार सुबह ओमप्रकाश मोटरसाइकिल से गंगसरा जा रहे थे।निगोही पुवायां रोड पर गनपतपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी,जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई।चालक ट्रक को भगा ले गया। ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई।पेट्रोल लीक होने और रगड़ से निकली चिंगारी से मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली।जब तक चालक को आग लगने का पता चल पाता ट्रक ने आग भी पकड़ दी।चालक जलते ट्रक को हाइवे पर छोड़ कर फरार हो गया। जलते ट्रक को देख वाहन का आवागमन रुक गया।सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि ट्रक में मोटरसाइकिल फंस जाने और सड़क पर घसीटने से मोटरसाइकिल और ट्रक में आग लग गई।ट्रक चालक फरार है।पुलिस चालक का पता कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमित
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।