राजमार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
महोबा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया वाहन कार और बाइक की आमने-सामने भिड़न्त में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं दूसरे की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चाँदो गांव के पास चार पहिया वाहन थार और बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गई । जिसमें मुख्यालय के नारू पुरा निवासी बाइक सवार रफीक (38) पुत्र रहमान और छोटेलाल उर्फ छुट्टन पुत्र रामेश्वर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों घायलों को फायर डिपार्टमेंट के ज्ञानेंद्र कुमार और मनीराम के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छोटेलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तो वहीं रफीक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है। मृतक छोटे लाल के पुत्र ने बताया कि रफीक उसके पिता छोटे लाल को मूंगफली का होला खिलाने के लिए ले गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।