बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार की मौत
मीरजापुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव के समीप बिजली के खंभे से टकराकर दो बाइक सवार घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार युवक घायल अवस्था में साथी को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार को उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा गांव निवासी प्रदीप पाल पड़ोसी साथी रामबाबू कोल के साथ मंगलवार की शाम बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकला था। घोरावल मार्ग पर बसही गांव के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में बाइक पोल से जा टकराई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुन जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो साथी रामबाबू फरार हो गया था। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था और मुंबई में रहकर कमाई करता था। मड़िहान थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।