सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, युवक गंभीर

सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, युवक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, युवक गंभीर


मीरजापुर, 02 मई (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज चौकी अंतर्गत चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर मझगवां स्थित आरा मशीन के सामने सड़क पर खड़ी हाईवा (ट्रक) में पीछे से बाईक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है।

भदोही जनपद के थाना चौरी डीह कोइरान निवासी रोहित कुमार मौर्य (25) मौर्या बुधवार की देर रात बाइक से रिश्तेदार के घर पुरजागिर जा रहा था। मझगवां गांव के पास आरा मशीन के सामने पहुंचा ही था कि सड़क पर खड़ी हाईवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेते हुए घायल बाइक सवार को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि हाईवा चालक घटना के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story