खड़े ट्रक में टकराई बाइक, दूल्हा व साढ़ू की मौत

खड़े ट्रक में टकराई बाइक, दूल्हा व साढ़ू की मौत
WhatsApp Channel Join Now
खड़े ट्रक में टकराई बाइक, दूल्हा व साढ़ू की मौत




झांसी, 29 अप्रैल(हि.स.)। रक्सा थाना क्षेत्र में रक्सा कस्बा और टोल टैक्स बैरियर के बीच में खड़े ट्रक में बाइक के घुस जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो लोगों में से एक कि छह दिन पूर्व ही शादी हुई थी। दूल्हा अपने साढ़ू के साथ सोमवार दोपहर को सामान खरीदने झांसी गये थे। लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।

मृतकों के नाम दूल्हा अरुण अहिरवार (22) पुत्र नंदकिशोर निवासी रामगढ़ थाना रक्सा और साढ़ू निम्मा उर्फ रामगोपाल (30) पुत्र भैयालाल निवासी शिवपुरी के सुनारी थाना क्षेत्र के राजपुर है। परिजनों ने बताया कि अरुण की शादी 22 अप्रैल को सीमा से हुई थी। बारात मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के गदारी गांव में गई थी। 23 तारीख को बहू सीमा को घर लेकर आए थे। सोमवार को बहू को उसके मायके वाले लेने आए थे।

सीमा को लाने उसका जीजा निम्मा भी आया था। ऐसे में अरुण अपनी पत्नी सीमा के लिए कोई सामान खरीदने रक्सा झांसी जा रहा था। साथ में उसका साढ़ू निम्मा भी था। दोनों बाइक से जब रक्सा टोल के पास पहुंचे तो एक ट्रक खड़ा था। बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आस-पास के लोग एकत्र हो गए और घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर अरुण को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो घंटे के इलाज के बाद निम्मा ने भी दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट की सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दूल्हा अरुण की मां रामदेवी और पिता नंदकिशोर सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

अरुण अहिरवार रक्सा में एक किराना दुकान पर काम करता था,जबकि उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं। अरुण तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उससे छोटा अंशुल और बहन काजल अभी पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, निम्मा खेतीबाड़ी करता था। उसकी शादी करीब 8 साल पहले उर्मिला से हुई थी। उनके 6 साल का बेटा कार्तिक और 4 साल का बेटा छोटू हैं। सूचना पर परिवार के लोग झांसी पहुंच गए। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story