बिजली के खंभे से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत
मथुरा, 16 नवम्बर (हि.स.)। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सनसिटी अनंत कॉलोनी के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे दो भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना जैंत प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने गुरुवार बताया कि मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल से कॉलोनी में घूम रहे थे। तेज गति से आती उनकी बाइक एक मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कार मैकेनिक थे और घटना के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।