बिजनौर-धामपुर स्टेशन सबसे पहले हो जाएंगे विकसित : सीनियर डीसीएम
- अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशन पर हो रहा है विकास कार्य
मुरादाबाद, 15 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के बिजनौर व धामपुर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत के तहत विकास कार्य अंतिम चरण में है। मंडल के 19 स्टेशनों में से सबसे पहले इन दो स्टेशनों का काम पूरा हो जाएगा। दो से तीन माह के अंदर इनका उद्घाटन हो सकता है। चंदौसी, रामपुर, नजीबाबाद, नगीना, शाहजहांपुर, कोटद्वार, बुलंदशहर आदि स्टेशनों पर भी अमृत भारत के तहत विकास कार्य चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।