लखनऊ में जर्जर मकानों के गिरने से अक्सर होती घटनाएं

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में जर्जर मकानों के गिरने से अक्सर होती घटनाएं


लखनऊ, 19 अगस्त(हि.स.)। राजधानी लखनऊ के पुराने मोहल्लों में सैकड़ों की संख्या में जर्जर मकान हैं। इनमें अक्सर ही कोई न कोई हादसा होता रहता है। इसी तरह गोलागंज मोहल्ला में हैदर मिर्जा रोड पर बीती रात एक जर्जर मकान के आगे का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से उधर से गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल है।

गोलागंज निवासी अब्दुला ने बताया कि पुराने मकान के आगे छज्जा बना हुआ है, इसी में से एक छज्जा अचानक से गिर पड़ा। रात्रि दो बजे के करीब हुई घटना के वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। सुबह के वक्त मलबा देखकर लोगों ने वजीरगंज थाना पुलिस को सूचित किया। बांस बल्ली लगाकर रास्ता रोक दिया।

वजीरगंज थाने से मौके पर पहुंचें निरीक्षक दिनेश चन्द्र सहित पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही मलबा हटवाया और नगर निगम के जोन कार्यालय को सूचित कराया। वाहनों के आवागमन को फिलहाल के लिए रोका गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी लखनऊ शहर में जर्जर मकानों के गिरने की घटनाएं हुई हैं। जर्जर मकान गिरने के बाद राहत व बचाव कार्य कराया जाता है। फिर भी चिन्हित मकानों को स्वत: गिराने या सरकारी खर्च पर गिरवाने की कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसकी वजह से घटनाएं होने का सिलसिला बना रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story