दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले उप निरीक्षक पर हुई कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले उप निरीक्षक पर हुई कार्रवाई


गोरखपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और लापरवाही को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अरविन्द कुमार राय को उनके कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने इस मामले को गंभीर मानते हुए उप निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उप निरीक्षक अरविंद राय ने सड़क पर एक दुकानदार को थप्पड़ मार दिया था। उसका सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी फुटेज के आधार पर उपनिरीक्षक अरविंद राय पर कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story