यातयात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने पर काटे गए 694 चालान

WhatsApp Channel Join Now
यातयात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने पर काटे गए 694 चालान


कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार काे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 694 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस उपायुक्त रविन्द्र कुमार के निर्देशन पर पूर्वी जोन के कानपुर प्रयागराज हाइवे व दक्षिण जोन के यशोदानगर, बाकरगंज और नौबस्ता पश्चिमी जोन के भौंती बाईपास रोड पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया। साथ ही जन्हें अपने वाहनों को पार्किंग में खड़े करने के निर्देश भी दिए गए। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिरहाना रोड पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को भी हटवाया गया। इसी तरह से शहर में रांग साइड चलने वाले 138 वाहनों, दुपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले 59, एचएसआरपी 10 और अन्य के खिलाफ 487 कुल मिलाकर 694 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

डीसीपी रविन्द्र कुमार ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति शहरवासियों अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सावधान एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। जिसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता भरे कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। जब तक शहरवासी और वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नही लेते हैं, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story