खनिज निदेशक का बड़ा एक्शन, जालौन के खनिज इंस्पेक्टर और बाबू को किया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
खनिज निदेशक का बड़ा एक्शन, जालौन के खनिज इंस्पेक्टर और बाबू को किया निलंबित


जालौन, 28 सितंबर (हि.स.)। जनपद में ओवरलोड वाहनों के चालान को निरस्त कर ट्रॉंसपोर्टर से मोटी रकम वसूलने के मामले में खनिज निदेशक ने बड़ी कार्रवाई की है। इस भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर खनिज निदेशक माला श्रीवास्तव ने उरई में तैनात खनिज इंस्पेक्टर आनंद कुमार और लिपिक (बाबू) अंजनी को तुरंत निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई ट्रांसपोर्टर्स की शिकायत के आधार पर की गई है।

बताया गया है कि खनिज इंस्पेक्टर आनंद कुमार और बाबू अंजनी ने प्राइवेट दलालों से मिलकर ओवरलोड वाहनों के चालान किए। साथ ही उन ट्रकों का भी चालान कर दिया जो अंडरलोड थे। फिर चालान निरस्त करने के नाम पर ट्रांसपोर्टर्स से बड़ी रकम वसूली जाती थी। इस भ्रष्टाचार से परेशान ट्रांसपोर्टर्स ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से लिखित शिकायत की थी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई। जिसमें खनिज इंस्पेक्टर और बाबू के भ्रष्टाचार में शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिलाधिकारी ने खनिज निदेशक माला श्रीवास्तव को रिपोर्ट भेजी। निदेशक ने जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story