मेरठ में शुरू हुआ महर्षि दयानंद सरस्वती का द्विजन्मशताब्दी समारोह

मेरठ में शुरू हुआ महर्षि दयानंद सरस्वती का द्विजन्मशताब्दी समारोह
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में शुरू हुआ महर्षि दयानंद सरस्वती का द्विजन्मशताब्दी समारोह


मेरठ, 16 नवंबर (हि.स.)। आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती का द्विजन्मशताब्दी समारोह गुरुवार को मेरठ में भव्य रूप में शुरू हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस समारोह में देशभर के आर्य समाज के विद्वानों और उपदेशकों का जमावड़ा रहेगा। शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी समारोह में भाग लेंगे।

केंद्रीय आर्य समिति मेरठ और उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा गुरुवार से मेरठ के जिमखाना मैदान महाराणा प्रताप प्रांगण में महर्षि दयानंद सरस्वती द्विजन्मशताब्दी समारोह शुरू हुआ। यह समारोह 16 से 19 नवंबर तक चलेगा। समारोह में देशभर से आर्य समाज से जुड़े लोग भाग लेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आर्य समाज का खासा प्रभाव है। इस कारण विभिन्न जिलों से हजारों लोग इस समारोह में भाग ले रहे हैं। इस आयोजन को केंद्रीय आर्य समिति मेरठ के प्रधान डॉ. आरपी सिंह चौधरी, मंत्री राजेश सेठी, मुख्य संयोजक चंद्रकांत, समन्वयक अशोक सुधाकर, कोषाध्यक्ष सुनील आर्य आदि द्वारा कराया जा रहा है। गुरुवार को समारोह की अध्यक्षता गुरुकुल प्रभात आश्रम टीकरी के कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद सरस्वती तथा सह अध्यक्षता सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रधान स्वामी आर्यवेश ने की। महोत्सव में आए वेद आचार्य ने विधि विधान से यज्ञ प्रारंभ किया। इस दौरान महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

केंद्रीय आर्य सभा के मंत्री राजेश सेठी ने बताया कि इस दौरान ध्वजारोहण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिमखाना मैदान से शुरू होकर खैर नगर चौराहा, बुढ़ाना गेट, ईव्ज चौराहा से होती हुई प्यारेलाल शर्मा स्मारक पर समाप्त हुई। शाम को महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित बागी दयानंद नाटक का मंचन किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। 17 नवंबर को गुरुकुल शिक्षा सम्मेलन, स्वाधीनता के सूत्रधार-स्वामी दयानंद सरस्वती नाटक और राष्ट्ररक्षा सम्मेलन होगा। इस समारोह में आर्य विद्वान डॉ. वेदपाल, डॉ. ज्वलंत कुमार शास्त्री, डॉ. सोमदेव शतांशु, आचार्या डॉ. प्रियंवदा वेदभारती, आचार्य डॉ. सुमेधा, डॉ. सुकामा, डॉ. जयेंद्र कुमार, डॉ. वाचस्पति मिश्र, डॉ. पुनीत शास्त्री, आचार्य प्रमोद कुमार, स्वामी आदित्यवेश आदि उपस्थित रहे। 17 नवंबर को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी समारोह में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story