किसान काे बंदर का मुखाैटा लगा देख कर रुके विधायक

WhatsApp Channel Join Now
किसान काे बंदर का मुखाैटा लगा देख कर रुके विधायक


बिजनौर, 08 अगस्त(हि.स.)। फसलों को निराश्रित गोवंश व बंदरों से बचाने के लिए किसानों को मुखौटा लगाना पड़ रहा है। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री व सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने किसान को मुखौटा लगाए देखा तो उन्होंने इसका कारण किसान से जाना।

स्वामी ओमवेश अपने प्रतिनिधि संसार सिंह आदि के साथ गुरुवार काे क्षेत्र के गांव माड़ी जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में सड़क किनारे स्थित खेत में उलेड़ा निवासी एक किसान भूतिया मुखौटा लगाए हुए बंदरों को भगा रहा था। किसान काे मुखौटा लगाए देख कर विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्हाेंने किसान से वार्ता की। विधायक स्वामी ओमवेश बताया कि किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर यह अनाेखा तरीका देखकर वह अपने वाहन काे राेककर गये व किसान से जानकारी ली। वहीं किसान ने विधानसभा में स्वामी ओमवेश के खेती से जुड़े विषय उठाने काे कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story