बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ का समापन, विजेता हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ का समापन, विजेता हुए सम्मानित


—मंच कला संकाय बना स्पंदन का ओवरऑल विजेता,तीन दिन में 40 से अधिक प्रतियोगिताओं में 2000 विद्यार्थियों ने लिया भाग

वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। लगभग पांच वर्ष बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन' का औपचारिक समापन गुरूवार को हो गया। महोत्सव में अपेक्षाओं के अनुरूप भव्यता तथा उत्साह के साथ बीएचयू परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह से भागीदारी की। अंतिम दिन मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा विजेता प्रतिभागियों व टीमों को कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सम्मानित कर पुरस्कृत किया। प्रति​योगिता में विविध प्रतियोगिताओं में अपनी समग्र प्रस्तुतियों की बदौलत मंचकला संकाय विजयी घोषित हुआ। वहीं, दूसरे स्थान पर दृश्य कला संकाय तथा तीसरे पायदान पर वसंत कन्या महाविद्यालय की छात्राएं रही।

इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि स्पंदन का भव्य आयोजन बीएचयू परिवार के सदस्यों की ऊर्जा, दृढ़ निश्चय, टीम भावना तथा कौशल का उत्तम उदाहरण है। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक, सह-संयोजक, सदस्यगण के साथ-साथ विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना की और कहा कि एक परिवार के रूप में मिलकर काम करने की यह भावना ही विश्वविद्यालय को प्रसिद्धि व प्रतिष्ठा के नए शिखर तक लेकर जाएगी तथा गौरवान्वित करेगी। महोत्सव संयोजक प्रो. बी. सी. कापड़ी ने कहा कि स्पंदन का सफल आयोजन विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के सक्रिय योगदान व सहयोग से ही संभव हो पाया। समापन समारोह से पूर्व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत में मंचकला संकाय की तीन श्रीलंकाई छात्राओं ने ‘अनस्टॉपेबल’ गाकर किया। उसके बाद वसंत कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य से मंच पर समा बांधा, तो महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से राधा-कृष्ण के प्रेम को दर्शाया। सामाजिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य के जरिए सामाज में महिलाओं की चुनौतियों को रेखांकित किया। दृश्य कला संकाय के छात्र ने जब मंच से नाना पाटेकर, जॉनी लिवर और लालू यादव का नकल उतारना शुरू किया तो दर्शक दीर्घा हंसी से लहालोट हो गई। कला संकाय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित शहीद भगत सिंह पर आधारित लघु नाटक के मंचन से की।

छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story