बीएचयू के डॉक्टर संजय स्पाइन मीटिंग के लिए राष्ट्रीय संकाय के रूप में आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के डॉक्टर संजय स्पाइन मीटिंग के लिए राष्ट्रीय संकाय के रूप में आमंत्रित


वाराणसी,15 जून (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. संजय यादव को स्पाइन मीटिंग के लिए राष्ट्रीय संकाय के रूप में आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित स्पाइन मीटिंग में राष्ट्रीय संकाय के रूप में डॉ संजय सेवा देंगे। रीढ़ की देखभाल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संगठन एओ स्पाइन द्वारा आयोजित यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस बार सर्वाइकल और लम्बर डिजनरेटिव विकारों पर केंद्रित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story