भूपेन्द्र चौधरी ने डॉ. मोहन यादव को दी शुभकामनाएं
लखनऊ,11 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के मार्गदर्शन एवं आपके प्रखर नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश की सेवा करते हुए भाजपा के संकल्पों को पूरा कर सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के नए आयाम स्थापित करेगी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता डॉ0 मोहन यादव को भाजपा मध्य प्रदेश विधायक दल की बैठक में राज्य का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।