पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव चेयरमैन भूपेन्द्र चौधरी ने वापस लिया नामांकन, भाजपा को दिया समर्थन

पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव चेयरमैन भूपेन्द्र चौधरी ने वापस लिया नामांकन, भाजपा को दिया समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव चेयरमैन भूपेन्द्र चौधरी ने वापस लिया नामांकन, भाजपा को दिया समर्थन


सहारनपुर, 29 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 में सहारनपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव चेयरमैन भूपेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को समर्थन देते हुए चुनाव में कमल खिलाने की बात कही।

भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने सभी साथियों सहित देशहित में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करेंगे और उनका साथियों सहित पूरा समर्थन भाजपा के साथ रहेगा।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि पार्टी की नीतियों में विश्वास करके भूपेंद्र चौधरी ने साथियों सहित अपना समर्थन दिया है। भाजपा परिवार द्वारा सभी को पूरा सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोचर महाविद्यालय अध्यक्ष देवराज चौधरी, नवाब गुर्जर, अनुज त्यागी, शेर सिंह प्रधान भाकला, अशोक घसौती, रामू चौधरी रामपुर, राजेन्द्र सिंह प्रधान पहांसू, नरेश चौधरी, चेयरमैन अनिल प्रकाश, मनोज कांकरकुई, कर्ण सिंह नल्हेडा गुर्जर, डॉ रणधीर सिंह, प्रधान नाथीराम, पंजाब सिंह, दिलेराम, चौधरी राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन

/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story