बीएचयू दृश्य कला के विद्यार्थियों ने रेत पर उकेरा आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप का रोष

बीएचयू दृश्य कला के विद्यार्थियों ने रेत पर उकेरा आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप का रोष
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू दृश्य कला के विद्यार्थियों ने रेत पर उकेरा आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप का रोष


बीएचयू दृश्य कला के विद्यार्थियों ने रेत पर उकेरा आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप का रोष


-अस्सीघाट पर छात्रों ने सैंड आर्ट के माध्यम से प्रश्न किया कि 60 दिन क्यों?

वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई बीएचयू इकाई की पहल पर रविवार को विश्वविद्यालय के दृश्य कला के छात्रों ने अस्सी घाट के उस पार रेत पर सैंड आर्ट के माध्यम से आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के आरोपितों की गिरफ्तारी में देरी को उकेरा। छात्रों ने आरोपितों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिलने पर आक्रोश भी जताया।

छात्रों ने सैंड आर्ट के माध्यम से प्रश्न किया कि 60 दिन क्यों? जब आरोपितों की पहचान घटना के 7 दिन बाद ही हो गई थी। तो गिरफ्तारी में 60 दिन का समय क्यों लगा, आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आरोपितों को बचाने की पूरी कोशिश की और दो महीने तक उन्हें संरक्षण भी दिया। आरोपितों के भाजपा के बड़े नेताओं से संबंध होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा भी इस मुद्दे पर जमीन पर उतरने के जगह एसी कमरों में बैठी हुई है। एनएसयूआई बीएचयू इकाई के उपाध्यक्ष और दृश्य कला संकाय के छात्र शंभू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आखिर किन बड़े भाजपा आरएसएस के नेताओं और मंत्रियों के दबाव में अपराधी को पकड़ नहीं रही थी। पुलिस ने भी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस ब्रीफ नहीं किया। सैंड आर्ट बनाने में राजीव नयन, सुमन आनंद,अक्षय, दीपक, रेहान, प्रियदर्शन, राहुल पाटेले, अनुराग आदि छात्र शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story