बीएचयू के प्रो.आशीष कुमार उपाध्याय मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर के लिए आमंत्रित

बीएचयू के प्रो.आशीष कुमार उपाध्याय मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर के लिए आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के प्रो.आशीष कुमार उपाध्याय मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर के लिए आमंत्रित


वाराणसी, 07 जून (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ.आशीष कुमार उपाध्याय को इंडियन मैथमैटिकल सोसाइटी ने मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया है।

सोसाइटी ने अपने 35वें वी.रामस्वामी अय्यर मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर में डॉ उपाध्याय को एक सम्मान पत्र और मानदेय प्रदान करेंगी। विवि के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार वी.रामस्वामी अय्यर जिनके नाम पर यह मेमोरियल अवॉर्ड लेक्चर प्रदान किया जाता है का जन्म 1871 में हुआ था।

उन्होंने मद्रास राज्य में सिविल सेवक के रूप में काम किया था। अय्यर गणित में रुचि के कारण इस विषय के बड़े समर्थक और पोषक थे। जब उन्हें महसूस हुआ कि एक केन्द्रीय शोध संस्थान स्थापित करने की जरूरत है। तो उन्होंने 1907 में 20 सदस्यों की संख्या के साथ इंडियन मैथमैटिकल क्लब बनाया। यहीं क्लब बाद में चल कर इंडियन मैथमैटिकल सोसाइटी हुआ। 1910 में जब श्रीनिवास रामानुजन ने वी.रामस्वामी से मिलकर उनको अपनी नोट बुक दिखाई। तो अय्यर ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिभा और कार्य को समझा और उसे आगे बढ़ाया। यह अवॉर्ड लेक्चर इंडियन मैथमैटिकल सोसाइटी के 90वें वार्षिक कान्फ्रेंस के दौरान दिया जाएगा। यह कार्यक्रम इसी वर्ष दिसम्बर में महाराष्ट्र पुणे के एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story