बीएचयू के प्रो. विजयनाथ मिश्र कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले,दिया मुखौटा

बीएचयू के प्रो. विजयनाथ मिश्र कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले,दिया मुखौटा
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के प्रो. विजयनाथ मिश्र कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले,दिया मुखौटा


-शैक्षणिक और धार्मिक पहलुओं पर अनुसंधान के लिए बीएचयू कुलपति को लिखेंगे पत्र

वाराणसी, 24 जून (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजयनाथ मिश्र ने स्वीडन में कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पैट्रिक लारसन से उनके दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान प्रो.मिश्र ने काशी के मशहूर कागज के लुग्दी के बने मुखौटों को कुलपति को भेंट किया। प्रो. मिश्र ने वैश्विक स्टडी के निदेशक एवं धर्म संकाय के डॉ. पॉवल को भी मुखौटे भेंट किए। मुलाकात के दौरान कुलपति प्रो.लारसन ने आने वाले दिनों में न्यूरो संबधी रोगों के सामाजिक, फ़िलोस्फ़िकल और धार्मिक पहलुओं पर एक साथ काम करने की इच्छा जताई। और इस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान न्यूरोलॉजी विभाग के साथ मिलकर कार्य करने के लिए एक सहमति पत्र निदेशक आईएमएस और कुलपति बीएचयू को तैयार कर भेजने का निर्णय लिया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के आदान-प्रदान पर भी सहमति जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story