प्रोजेक्ट रिकमेंड होने पर डॉ प्रभाकर को महामना मालवीय मिशन ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
प्रोजेक्ट रिकमेंड होने पर डॉ प्रभाकर को महामना मालवीय मिशन ने दी बधाई


वाराणसी, 20 दिसंबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के आचार्य डॉ. प्रभाकर उपाध्याय को इंडियन कौंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च (आई.सी.एस.एस.आर.) की टेक्नोलॉजी एंड फेमिली लाइफ थीम पर दि अगारिया कुटुम्ब व्यवस्था ऐज अ लिविंग आर्काइव: अ टेक्निकल एनालिसिस आफ इट्स रोल इन प्रिजरविंग एनशिएन्ट इंडियन आयरन मेटलर्जी विषय पर 30 लाख का एकल प्रोजेक्ट रिकमेंड हुआ है।

इसी सप्ताह डा. प्रभाकर उपाध्याय व उनके अन्य सहयोगियों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में टी.एल., ओ.एस.एल. डेटिंग की प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए आई.ओ.ई. से 160 लाख रुपये रिकमेंड हुआ है। डा. प्रभाकर उपाध्याय ने अपनी समस्त उच्च शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही ग्रहण की है। डॉ. उपाध्याय की मालवीय जी के जीवन मूल्यों में गहरी आस्था है। वह वर्तमान में महामना मालवीय मिशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के महामंत्री हैं। दोनों प्रोजेक्ट रिकमेंड के लिए महामना मालवीय मिशन एवं महामना परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री विजय नाथ पाण्डेय और विशेष आमंत्रित सदस्य परमील पाण्डेय ने उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story