अंतरराष्ट्रीय ऑर्थोरुमेटोलॉजी सम्मेलन में बीएचयू के चिकित्सक सम्मानित
-डॉक्टरों को मान्यता मिलने से चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी : प्रो. संजय यादव
वाराणसी, 12 अगस्त (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) चिकित्सा संस्थान के डॉक्टरों को अंतर राष्ट्रीय ऑर्थोरुमेटोलॉजी सम्मेलन में सम्मानित किया गया। इसमें ऑर्थोपेडिक्स विभाग के जेआर 3 डॉ. पुनीत मोहंती को ऑर्थोपेडिक्स में एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के स्पेक्ट्रम पर सर्वश्रेष्ठ पेपर, पोस्टर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। आईएमएस, बीएचयू के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय यादव के मार्गदर्शन में रुमेटॉइड आर्थराइटिस में द्विपक्षीय हिप रिप्लेसमेंट को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
प्रोफेसर डॉ. संजय यादव ने बताया कि 10-11 अगस्त को वाराणसी में आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय ऑर्थोरुमेटोलॉजी सम्मेलन में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार और मान्यता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि विभाग ने ऑर्थोरुमेटोलॉजी के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थान को गौरवान्वित किया है। डॉ. संजय ने कहा कि हम मरीजों की देखभाल में सुधार लाने और ऑर्थोरुमेटिक स्थितियों की समझ को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बीएचयू के डॉक्टरों को मान्यता मिलने से चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है। जो देश भर और दुनिया भर से प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।