पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र के साथ बीएचयू के पुरा छात्रों ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
—आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी,09 नवम्बर (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी और सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर गुरुवार को वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र के अगुवाई में विश्वविद्यालय के पुरा छात्रों का एक दल पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिला। पुरा छात्रों ने इस मामले में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर ज्ञापन भी पुलिस कमिश्नर को सौंपा।
पूर्व सांसद और बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी राजेश मिश्रा और बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से इस मामले में सख्त कार्रवाही की मांग की। मीडिया कर्मियों से बातचीत में पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि बीएचयू एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है । विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, यह निंदनीय है। पूरी दुनिया में रहने वाले विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र निंदनीय कृत्य से आहत हैं। हम लोग भी इसी बीएचयू के छात्र रहे हैं और रात में कभी भी परिसर में निकल जाते थे । चाहे छात्र हों या छात्रा, कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पूर्व सांसद ने कहा कि विवि के प्राॅक्टोरियल बोर्ड के गठन की क्या जरूरत है। बोर्ड पर वर्ष में 11 करोड़ रुपए क्यों खर्चे जा रहे हैं। उसे भंग कर देना चाहिए जब सभी समस्या का समाधान पुलिस को ही करना है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि बीएचयू कुलपति और छात्रों के बीच संवादहीनता है। कुलपति एक अभिभावक की तरह छात्रों से मुलाकात करें और उनका दुःख-दर्द समझें। आज हम लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने के बाद भी यही कहा है कि कुलपति से मिलकर इस संवादहीनता को खत्म करवाएं और छात्राओं की समस्या को खत्म करें।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।