प्रधानमंत्री मोदी 21 मई को प्रयागराज में भाजपा के लिए मांगेंगे वोट
-राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को संगम की नगरी प्रयागराज में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसकी सफलता के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने जनसभा स्थल परेड ग्राउंड में भूमि पूजन किया और ईश्वर से कुशलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न होने की कामना की।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने जनसभा स्थल और प्रधानमंत्री के हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्र, आनंद वैश्य सुदर्शन, विक्रमजीत सिंह भदौरिया, आशीष गुप्ता एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।