सत्संग हादसे में भोले बाबा भी बराबर के दोषी : चंद्रशेखर

WhatsApp Channel Join Now
सत्संग हादसे में भोले बाबा भी बराबर के दोषी : चंद्रशेखर


सत्संग हादसे में भोले बाबा भी बराबर के दोषी : चंद्रशेखर


सत्संग हादसे में भोले बाबा भी बराबर के दोषी : चंद्रशेखर


— सत्संग भगदड़ के पीड़ित परिवार और घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे नगीना सांसद

— मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

हाथरस, 08 जुलाई (हि.स.)। नगीना से सांसद चंद्रशेखर :रावण' सोमवार को अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ितों से बातचीत की। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बात करते हुए रोने लगे, तो चंद्रशेखर भी भावुक हो गए। सांत्वना देकर उन्हें चुप कराया। उन्होंने कहा कि हाथरस कांड के बाबा को यूपी के बाबा बचा रहे हैं। इसीलिए भोले बाबा पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

ताला नगरी के बाद भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर हाथरस अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद चंद्रशेखर ने यहां अस्पताल में भर्ती सत्संग भगदड़ में घायलों से ​मिलकर हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि हम लोगों को ऐसे पाखंडी बाबाओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए। हम लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानने वाले लोग हैं। इस हादसे में भोले बाबा, सरकार और पुलिस प्रशासन तीनों की लापरवाही है। सरकार को मुआवजा 2 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना चाहिए। मैंने सुना है, भोले बाबा बहुत बड़े आदमी हैं।

चन्द्रशेखर ने कहा कि अगर वो वास्तव में इन हादसा पीड़ित लोगों के हितैषी हैं तो उन्हें 1-1 करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए। नहीं तो लोगों को पाखंडियों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर इसी तरह से बाबाओं के हिसाब से देश चलेगा तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इस घटना में भोले बाबा भी बराबर के दोषी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मदन मोहन

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story