भोलानाथ, अरविंद अवस्थी व केदारनाथ शिवचंद कोठारी साहित्य रत्न से सम्मानित
मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, अरविंद अवस्थी व केदारनाथ सविता को भदोही के घोसिया औराई में शिव चंद कोठारी साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद की ओर से यह सम्मान कथाकार श्रीलाल कोठारी के कहानी संग्रह छुटकी की विदाई के लोकार्पण के अवसर पर प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि सुलतानपुर की पत्रिका कथा समवेत के संपादक डा. शोभनाथ शुक्ल ने कहानी लेखन पर चर्चा की। श्रीलाल कोठारी के कहानी संग्रह की कहानियों को उद्देश्यपरक और समसामयिक बताया। भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि कोठारीजी ने अपनी कहानियों में भारतीय सामाजिक जीवन को जीने का अद्भुत प्रयास किया है। अरविंद अवस्थी ने कहानियों को जीवनोपयोगी बताया।
केदारनाथ सविता ने कहानियों के स्वाभाविक व भावुकतापूर्ण क्षणों की चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश ने अध्यक्षता व संयोजन भारत विकास परिषद की भदोही शाखा अध्यक्ष आलोक बरनवाल एवं सचिव पंकज बरनवाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।