भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल ने अपने जन्मदिन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
—प्रशंसकों की जुटी भीड़,प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़
वाराणसी,15 मार्च (हि.स.)। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने अपने 38वें जन्मदिन पर शुक्रवार को काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद खेसारी लाल आह्लादित दिखे। ज्ञानवापी गेट नंबर चार के समीप प्रशंसकों संग फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान अभिनेता को देखने के लिए युवाओं की भीड़ भी जुटी रही। भोजपुरी अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर सामने घाट स्थित अपनाघर आश्रम में रहने वाले असहायों व निराश्रितों संग खुशिंया बांटी। इस दौरान खेसारी लाल ने कहा कि जरूरी नहीं है कि परिवार के साथ ही जन्मदिन मनाए। कभी कुछ ऐसे लोगों के साथ जन्मदिन मनाए जिनका कोई नहीं है। इनके साथ जन्मदिन मनाकर काफी खुशी होती है। अभिनेता 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं। खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार सीवान में हुआ । खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है। फिल्मों में उन्होंने शुरुआत 'साजन चले ससुराल' से की थी। अपने अभिनय और गायिकी के दम पर खेसारी लाखों दिलों पर राज करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी इन दिनों अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को लेकर सुर्खियों में है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।