ट्रेन से पानी लेने उतरा युवक, चढ़ते समय पैर फिसलने से हुआ घायल

मुरादाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी निवासी मुकेश वर्मा शनिवार दोपहर बिलारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ बरेली जा रहा था। घटना के दौरान युवक बच्चों के लिए पानी लेने रेलवे स्टेशन पर उतरा था। चढ़ते समय हादसे का शिकार हो गया। परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कटघर क्षेत्र के पीतल नगरी निवासी मुकेश वर्मा (40 वर्ष) अपनी पत्नी पूजा गुप्ता, बेटे अभिषेक वर्मा व बेटी मारिया वर्मा के साथ शनिवार दोपहर ट्रेन से बरेली रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही ट्रेन बिलारी स्टेशन पर रुकी तो वह बच्चों के लिए पानी भरने के लिए ट्रेन से उतरा। मुकेश वर्मा पानी भर रहा था। इस दौरान ट्रेन चल दी और उसने चलती ट्रेन में भागते हुए चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान मुकेश वर्मा खून से लथपथ हो गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन स्टाफ ने उसे परिजनों के साथ एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया और उसका उपचार जारी है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मुकेश वर्मा ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल