साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों का हाेगा चयन : जीबी पाठक

WhatsApp Channel Join Now
साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों का हाेगा चयन : जीबी पाठक


मुरादाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक ने सोमवार को बताया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2024-25 में साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र (मय दस्तावेजों के) अपने-अपने विकास खंड में 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।

जीबी पाठक ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की निर्धारित पात्रता पूर्ण करनी होगी। प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार लाभार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार के लिए अलग से सूचना दी जाएगी। लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के दृष्टिकोण से व्यक्तिगत ऋण आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्हीं लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा, जिनके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक न हो।

उन्हाेंने बताया कि प्रार्थना पत्र स्वीकार करने में अनुसूचित जाति-जनजाति तथा परित्यक्ता एवं विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में व्यक्तिगत रूप से तथा पंजीकरण डाक से सम्बंधित विकासखंड में निर्धारित अवधि में जमा किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story