भवानी सेना ने उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों के सलामती के लिए की प्रार्थना

भवानी सेना ने उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों के सलामती के लिए की प्रार्थना
WhatsApp Channel Join Now
भवानी सेना ने उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों के सलामती के लिए की प्रार्थना










मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) मुरादाबाद की महिला इकाई भवानी सेवा ने रविवार को मंगूपुरा स्थित शिव मंदिर में पिछले कई दिनों से फंसे उत्तराखंड टनल में मजदूरों के सही सलामत जल्द से जल्द बाहर आने के लिए प्रार्थना की।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे सभी मजदूर सही सलामत बाहर आ जाएं। मजदूरों के सही सलामत बाहर आने पर शिवसेना मुरादाबाद महानगर में दीपावली मनायेगी व इस खुशी के मौके पर आतिशबाजी छोड़ेगी और मिठाई बांटेगी, साथ ही रेलवे कॉलोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर में भव्य महाआरती भी करेगी।

कार्यक्रम में मधुबाला, छाया, राजू कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप,अमित ठाकुर, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, ममता, मिथिलेश, मीणा, बृजपाल सिंह, विनय कश्यप, रीता, पिंकी, चंद्रकला, रेनू, अनिता, आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story